पटना, जून 23 -- राज्य सरकार ने मिलिंग की अवधि और धान से बने चावल (सीएमआर) जमा करने तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त तक करने की मांग केंद्र सरकार से की है, ताकि अवशेष बचे धान की मिलिंग कराकर चावल प्राप्त किया जा सके। बिहार दौरे पर आए केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ पटना में हुई बैठक में यह मांग रखी गयी। केंद्रीय मंत्री ने नियमानुसार सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह तथा सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार शामिल थे। बैठक में केंद्र सरकार से यह भी अनुरोध किया गया कि वर्ष 2013-14 (डीसीपी योजना के तहत) से संबंधित लगभग Rs.4,869 करोड़ की सांविधिक खातों के लंबित रहने के कारण रोकी गई राशि जारी की जाय। यह भी आग्रह किया कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा केंद्रीय ...