मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज क्राइम ब्रांच की टीम चावल गबन के मामले में शहर के दो व्यवसायियों की संलिप्तता की जांच के लिए मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंची। सरैयागंज और गोला के दो बड़े गल्ला व्यवसायियों के प्रतिष्ठान पर यूपी पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ और छानबीन की। सरैयागंज के व्यवसायियों ने पुलिस को बताया कि ठगों ने उसके प्रतिष्ठान के नाम का इस्तेमाल किया है। वहीं गोला के जो प्रतिष्ठान का नाम दिया गया था वह पुलिस को नहीं मिला, लेकिन ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर के हमनाम व्यवसायी से पूछताछ की गई। यूपी पुलिस ने दोनों व्यवसायियों को जरूरत पड़ने पर यूपी आकर अपना पक्ष रखने की हिदायत दी गई। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि यूपी में बड़े पैमाने पर चावल गबन का मामला तीन साल पहले हुआ था। इसमें दर्ज कराई...