नई दिल्ली, जुलाई 16 -- चावल खाने के शौकीन लोग इसे कई तरह की सब्जी और ग्रेवी के साथ बनाकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन आज जो चावल की थाई रेसिपी आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं वो ना सिर्फ बेहद टेस्टी है बल्कि यूनिक भी है। इस रेसिपी के साथ आपको किसी सब्जी या ग्रेवी की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां इस थाई डिश का नाम है पाइनएप्पल फ्राइड राइस। इस डिश को तैयार और सर्व करने के लिए पाइनएप्पल का यूज किया जाता है। इसका स्वाद एक बार चखने वाला इसका जायका लंबे समय तक याद रखता है। इस रेसिपी को बनाना बेहद आसान है। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं पाइनएप्पल फ्राइड राइस बनाने का टेस्टी और आसान तरीका। पाइनएप्पल फ्राइड राइस बनाने के लिए सामग्री -250 ग्राम चावल -80 ग्राम प्याज -अदरक के टुकड़े -5 फ्रेश हल्दी -2 कढ़ीपत्ता -2 लेमनग्रास -100 मिली. ककोनेट मिल्क -स्वादानुस...