धनबाद, मई 8 -- धनबाद, अमित वत्स जिले के कई सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के मध्याह्न भोजन पर संकट पैदा हो गया है। कई सरकारी स्कूलों में चावल खत्म हो गया तो कई स्कूलों में चावल खत्म होने के कगार पर है। ऐसे में स्कूलों में मध्याह्न भोजन के संचालन को ले हेडमास्टरों व सरस्वती वाहिनी की चिंता बढ़ा दी है। कई स्कूलों की ओर से चावल खत्म होने के बाद उधार पर चावल लेकर किसी तरह से बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाया जा रहा है। स्कूलों ने स्पष्ट कहा है कि चावल खत्म हो गया है। अब मध्याह्न भोजन संचालन करना मुश्किल है। विभाग जल्द चावल उपलब्ध कराए। बताते चलें कि जिले के 1650 से अधिक सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन संचालित है। बरमसिया : 100 किलो चावल उधार में लिया शहर के बीचोंबीच संचालित मध्य विद्यालय बरमसिया में मध्याह्न भोजन का चावल खत्म हो गया है। स्कू...