पलामू, नवम्बर 16 -- नीलांबर-पीतांबरपुर, प्रतिनिधि। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मारीभांग निवासी ग्रामीणों ने रविवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से चावल की कालाबाज़ारी की शिकायत करते हुए एक किराना दुकानदार को पकड़ लिया। मामले की जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार और लेस्लीगंज थाना को दी गई है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि संबंधित चावल एक ग्रामीण विश्वनाथ राम के घर से खरीदे जाने की बात सामने आई है। चावल के साथ पकड़ा गया किराना दुकानदार मृत्युंजय यादव ने कहा कि उसने विश्वनाथ राम के घर से 24 रुपए प्रति किलो की दर से चावल खरीदा है। विश्वनाथ राम ने चावल कहा से लाकर बेचा है वह कैसे बता सकता है? इधर शिकायत करने वाले ग्रामीण पंकज तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, वीणा देवी, मंटू तिवारी, अमलेश राम आदि ने कहा कि हर महीने राशन के चावल और ग...