सीवान, मई 6 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में खरीफ सीजन में पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा खरीदे गए धान का संबद्ध मिलों से चावल तैयार कर बिहार राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति करने का कार्य चल रहा है। ऐसे में राशि के अभाव में काफी दिनों से चावल की राशि का भुगतान लंबित है। इससे पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्ष परेशान है। पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्षों का कहना है कि देर से चावल की राशि का भुगतान होने से धान खरीद के समय सेंट्रल-को ऑपरेटिव बैंक से लिए गए सीसी लिमिट की राशि के ब्याज का बोझा हमलोगों पर बढ़ रहा है। पैक्स अध्यक्षों ने जल्द से जल्द बिहार राज्य खाद्य निगम से राशि भुगतान की मांग की है। इधर इनकी समस्या की पड़ताल एसएफसी कार्यालय से की गई तो पता चला कि राशि जल्द ही आने वाली है। जैसे राशि जिले को प्राप्त होगी। भुगतान अविलंब करने का कार्य शु...