देवघर, जून 9 -- प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए चलाए जा रहे मध्यान भोजन योजना का हाल बुरा है l प्रखंड के विद्यालयों में कभी चावल के अभाव में तो कभी राशि के अभाव में मध्यान भोजन योजना बंद हो जाता है l प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कर्माबाद में 63 बच्चे नामांकित हैं। जिन्हें चावल के अभाव में एक महीना से मध्यान भोजन का लाभ नहीं मिल रहा है l वहीं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिमरा में विद्यालय के अध्यक्ष द्वारा उधार लेकर मध्यान भोजन का संचालन किया जा रहा है l इस विद्यालय में 31 बच्चे नामांकित हैं l वहीं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ठेंगाड़ीह में चावल के अभाव में मध्यान भोजन बंद होने की सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशि रवानी द्वारा दिया गया है। चावल वितरण नहीं होने से कुछ अन्य विद्यालयो...