साहिबगंज, जुलाई 22 -- मंगलहाट। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मंगलहाट में चावल के अभाव के कारण मंगलवार को स्कूल में मिड डे मील नहीं बनने से विद्यालय में उपस्थित 267 छात्र भूखे रहना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के कुल 558 छात्र नामांकित है। बच्चों ने बताया कि विद्यालय आने के बाद पता चला कि आज खाना नहीं बनेगा। छोटे-छोटे बच्चों को भूखे रहना पड़ा। प्रधानाध्यापक देवकांत कुमार ने बताया कि स्कूल में चावल खत्म हो जाने की सूचना प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, राजमहल को आवेदन के माध्यम से दे दिया गया है। जैसे ही विद्यालय में चावल उपलब्ध होता है वैसे ही एमडीएम चालू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...