साहिबगंज, अगस्त 8 -- मंडरो। प्रखंड के कुछ स्कूलों में चावल के अभाव में एमडीएम बंद है। जानकारी के मुताबिक यूपीएस पूर्वी नया टोला व यूपीएस रक्सी में चावल के अभाव में चार दिनों से एमडीएम बंद है। पीएस बंगलिया में बगल के विद्यालय से कुछ चावल लेकर तत्काल एमडीएम बन रहा है। यूएमएस कौड़ी खुटाना, यूपीएस मोती झील, यूएमएस सिमरा सहित कई विद्यालयों में आज चावल खत्म हो जाने से एमडीएम बंद हो जायेगा। इस मामले में डीएसई कुमार हर्ष ने बताया कि मंडरो के गोदाम में कुछ समस्या रहने से चावल वितरण में थोड़ा विलम्ब हुआ। अब सभी स्कूलों में चावल पहुंचने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...