नई दिल्ली, जून 23 -- चावल हमारे देश में खाया जाने वाला सबसे प्रमुख अनाज है। लंच से ले कर डिनर तक में दाल और सब्जी के साथ चावल खाया जाता है। चावल खाने का तरीका हर घर में अलग होता है और बनाने का भी। जहां कई लोग प्रेशर कुकर में चावल पकाते हैं तो कुछ लोग पतीले में। पुराने जमाने में लोग ज्यादातर पतीले में चावल पकाते थे और फिर चावल का एक्स्ट्रा पानी निकाल कर बाहर कर देते थे। कहा जाता है कि चावल पकाने का यह तरीका ज्यादा हेल्दी होता है। वहीं आजकल जल्दीबाजी के चक्कर में ज्यादातर घरों में प्रेशर कुकर में चावल पकाएं जाते हैं। अब सवाल उठता है कि क्या चावल पकाने के तरीके से वाकई फर्क पड़ता है? अगर हां, तो फिर दोनों में से कौन सा तरीका ज्यादा बेहतर है। चलिए जानते हैं।क्या चावल पकाने के तरीके से वाकई पड़ता है असर? सबसे बुनियादी सवाल तो यही है कि क्या चा...