पटना, जुलाई 30 -- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 10 अगस्त तक लक्ष्य का शत-प्रतिशत चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। बुधवार को धान के समतुल्य चावल प्राप्ति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि पैक्सों एवं व्यापार मंडलों ने कुल 25.58 लाख मीट्रिक टन चावल के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 24.24 लाख मीट्रिक टन की आपूर्ति (91.19 प्रतिशत) राज्य खाद्य निगम को की है। सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने सभी जिला सहकारिता पदाधिकारियों को चावल आपूर्ति नहीं करने वाली समितियों की जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से चावल की आपूर्ति की प्रतिदिन समीक्षा और चावल आपूर्ति में लापरवाही बरत रहे पदाधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई का भी निर...