सीवान, मई 3 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार सहकारिता विभाग की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में नोडल पदाधिकारी अधिप्राप्ति सीवान जिला सह संयुक्त निबंधक योजना, मुख्यालय विकास रंजन ने जिले में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए कई बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने चावल की शत-प्रतिशत आपूर्ति एसएफसी को किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए पैक्स को लक्ष्य सुनिश्चत किया जाए। विभागीय अधिकारियों को प्रतिदिन के हिसाब से लक्ष्य का निर्धारित करने को कहा। समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आई कि जिले में दो हजार 248 लॉट धान की खरीदारी हुई है। वहीं अब-तक 1139 लॉट सीएमआर गिरा दिया गया है, जबकि 1109 लॉट सीएमआर गिराना अभी शेष है। यानि कि 97 हजार 337 टन धान की खरीदारी हुई है, वहीं 32 हज...