हरिद्वार, मई 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। बीएचईएल फाउंड्री गेट के पास बीती 16 जनवरी को बरामद सरकारी चावल की तीन बोरियों के विषय में अपर कलेक्टर वित्त एवं राजस्व ने लोगों से जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की है। अवैध बोरियां बरामद होने के बाद एडीएम न्यायालय में अज्ञात के खिलाफ वाद दायर किया गया था। वाद के निस्तारण के लिए लोगों से स्पष्टीकरण या साक्ष्य उपलब्ध कराने की मांग की गई है। गुरुवार को डीएसओ ने बताया कि पूर्व में फाउंड्री गेट के पास चाय की दुकान पर तीन बोरी चावल उत्तराखंड सरकार मार्का अवैध रूप से मिली थी। तीनों बोरियों का वजन एक कुंतल 50 किलोग्राम था। आसपास पता करने पर तीनों बोरियों के विषय में कोई जानकारी नहीं मिली थी। बताया कि तीनों बोरियों के विषय में किसी व्यक्ति को कोई स्पष्टीकरण या साक्ष्य प्रस्तुत करना है तो संबंधित व्यक्ति एडीएम ...