अररिया, जून 30 -- अररिया। अररिया रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अररिया रैक से एफसीआई का माल उतरने के दौरान चावल की पांच-छह बोरियां इधर से उधर हुई थी जो बाद में खोजने पर बगल में ही मिली। यह भी लेबर की गलती से हुआ। यह जानकारी एक रेलवे अधिकारी ने दी। 25 हजार क्विंटल चावल का बैग गायब होने की बात में कोई सच्चाई नहीं है। बताया कि माल उतारने के दौरान अक्सर इस तरह की गलतियां हो रही जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...