मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मीनापुर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर चावल की घटिया आपूर्ति और वाउचर जमा करने के बदले में अवैध उगाही से तंग आकर आंगनबाड़ी सेविकाओं में असंतोष भड़क गया। मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ से मिल कर अपनी बात रखनी चाही, लेकिन सीडीपीओ ने मिलने से इनकार कर दिया है। इससे सेविकाओं में असंतोष है। इससे पहले 24 नवंबर को सीमा कुमारी के नेतृत्व में सेविकाओं ने सीडीपीओ को ज्ञापन देकर मिलने का समय मांगा था। किंतु, सीडीपीओ मिलने को तैयार नहीं है। इस बाबत सीडीपीओ राजेश कुमार सिंह से दूरभाष पर कुछ बताने से इनकार कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...