मोतिहारी, अप्रैल 21 -- मोतिहारी,नप्रि। जिले के स्कूलों में चावल की आपूर्ति नहीं होने से एमडीएम के संचालन पर संकट खड़ा हो गया है। अप्रैल, मई व जून माह के चावल का आवंटन होना था। लेकिन अब तक चावल नहीं आया है। इससे अधिकांश स्कूलों में चावल का स्टॉक खत्म हो गया है। जिससे यहां एमडीएम से बच्चे वंचित हो रहे हैं। वहीं कुछ जगहों पर बचे हुए चावल व इधर-उधर के स्कूलों से लेकर काम चलाया जा रहा है। वहां भी अधिक दिन तक संचालन नहीं हो सकता। उल्लेखनीय है जिले के 3026 स्कूलों में एमडीएम का संचालन होता है। इस संबंध में डीपीओ पीएम पोषण योजना प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि स्कूलों में चावल की आपूर्ति एसएफसी करती है। एसएफसी का कहना है कि राज्य खाद्य आयोग निदेशालय से आरओ जेनरेट नहीं किया गया है। जिसके कारण चावल का आवंटन नहीं हो रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...