सीवान, अगस्त 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में खरीफ विपणन मौसम में धान खरीद प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी अब खुल कर सामने आने लगी है। दो पैक्स समितियों के अध्यक्ष व प्रबंधक के खिलाफ धान गबन के मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। बताया जा रहा कि सीएमआर आपूर्ति की निर्धारित अंतिम तिथि 10 अगस्त खत्म हो गई है। मगर जिले के क्रय केन्द्र एसएफसी को पूर्ण चावल आपूर्ति करने में विफल साबित हुए हैं। इसकी वजह से जिले में अब भी 4058.73 मीट्रिक टन चावल बकाया है। इससे सहकारिता विभाग टेंशन में है। जिले में खरीफ विपणन मौसम के तहत 257 पैक्स समितियों के माध्यम से किसानों से 97,337 टन धान खरीदा गया। नियम के अनुसार, इसके बदले 66,758 टन चावल राज्य खाद्य निगम को लौटाया जाना था। 10 अगस्त तक केवल 62,699 टन चावल आपूर्ति हो सका। लिहाजा, 4058 टन चावल अब भी बकाया...