सहारनपुर, सितम्बर 11 -- चावल के ब्रांड कॉपीराइट को लेकर मंडी समिति और मोरगंज में चावल कारोबारियों पर छापे पड़ने से शहर में दिन भर हड़कंप मचा रहा। दिल्ली की एक चावल कंपनी को शक था कि सहारनपुर के चावल कारोबारी उनकी कंपनी के नाम से चावल बेच रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट में शिकायत की थी। कोर्ट द्वारा गठित की गई चार सदस्य टीम ने छापामारी करने के साथ ही चावलों के सैंपल भी लिए हैं। इसके पश्चात टीम वापस लौट गई। पुलिस के अनुसार दिल्ली की एक चावल कंपनी ने पटियाला हाऊस कोर्ट में शिकायत की थी कि सहारनपुर में उनकी कंपनी के नाम से चावल बेचे जा रहे हैं। यह चावल घटिया दर्जे के भी हैं। टीम ने ब्रांड के दुरुपयोग का आरोप लगाते शिकायत की थी, जिसके बाद अदालत ने चार सदस्य टीम का गठन किया था। इस टीम दो अधिवक्ता और कंपनी के दो अधिकारी भी शामिल...