पटना, मई 9 -- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार और सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने चावल की आपूर्ति की अंतिम तिथि 15 जून शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक 67 प्रतिशत चावल की आपूर्ति हो पायी है। इनमें सीवान जिले में 52, औरंगाबाद में 55, नालंदा में 58, जमुई में 59, भोजपुर में 62 और बांका में 63 प्रतिशत चावल की ही आपूर्ति हुई है। इन जिलों की उपलब्धि कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा गया है। समीक्षा बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष सचिव नैय्यर इकबाल, विशेष कार्य पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी और बिहार राज्य खाद्य एवं अस...