बगहा, फरवरी 4 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण जिले में लक्ष्य के विरुद्ध 40 फीसदी धान की खरीद हुई है। एक पखवाड़ा के अंदर धान के खरीद में तेजी आई है। फिलहाल अभी 4780 किसानों ने सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री की है। धान खरीदी में तेजी का कारण मिल टैगिंग का काम पूरा हो जाना बताया जा रहा है। जिला सहकारिता अधिकारी अंशु कुमारी ने बताया कि पैक्स चुनाव के कारण खरीदारी धीमी थी। लेकिन अब धान की खरीदारी में तेजी आई है। पश्चिम चंपारण जिले में सहकारिता विभाग के द्वारा लगभग 1.22 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदारी का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसके विरुद्ध 48800 मेट्रिक टन धान की खरीदारी हुई है। सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को धान की खरीदारी में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। धान खरीदारी के लिए सहकारिता विभाग ने 15 फरवरी तक तिथ...