मोतिहारी, अप्रैल 21 -- सिकरहना, निज संवाददाता। पीएम पोषण योजना के तहत चावल आपूर्ति नहीं किये जाने से ढाका प्रखंड के कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद होने के कगार पर पहुंच गया है। अगर दो से तीन दिनों में चावल आपूर्ति नहीं हुयी तो मध्याह्न भोजन बनना बंद हो सकता है। अप्रैल, मई व जून माह के चावल का आवंटन नहीं होने के कारण अबतक ढाका एसएफसी गोदाम पर चावल नहीं पहुंच पाया है, जिससे कि स्कूलों में चावल का वितरण हो सके। ढाका प्रखंड में 199 स्कूल है, जिसमें मध्याह्न भोजन बनता है। मॉर्निंग स्कूल में अधिकांश बच्चे घर से खाना खाकर नहीं जाते हैं। वे स्कूल में मध्याह्न भोजन के भरोसे जाते है कि वे दिन में सुबह का खाना स्कूल में ही खा लेंगे। ऐसे में यदि मध्याह्न भोजन बंद होता है तो बच्चों को काफी परेशानी होगी। प्रखंड साधनसेवी सह मध्याह्न भोजन प्रभारी आनंद ...