बगहा, जुलाई 30 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। 10 अगस्त तक सीएमआर चावल की आपूर्ति शत प्रतिशत नहीं होने पर पैक्स अध्यक्षों के साथ साथ प्रबंधक, कार्यकारिणी के सदस्यों पर भी सरकारी राशि के गबन की प्राथमिकी दर्ज होगी। पश्चिम चंपारण जिले में 50 फ़ीसदी यानी 145 पैक्सों के जम्मिें लगभग 75 हजार क्विंटल सीएमआर चावल बकाया है। उक्त जानकारी संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां, मुजफ्फरपुर, सैयद मसरूक आलम ने दी। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि जिस पैक्सो के पास 200 से 500 क्विंटल धान रखने की क्षमता का गोदाम है। वैसे पैक्सों से नियमों को ताक पर रखकर आपने 4 हजार से लेकर 5 हजार क्विंटल धान की खरीदारी कर ली। चावल आपूर्ति की बारी आई तो आप भागे फिर रहें हैं। गोदामों के औचक निरीक्षण के समय आपने मिलरों को धान हस्तांतरित किए जाने का रिपोर्ट दिया। जो नियम विरुद्ध ह...