गोपालगंज, जुलाई 22 -- - खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान खरीदा गया पर एसएफसी को नहीं दिया चावल - कार्रवाई की जद में आए समितियों को 38 हजार मीट्रिक टन से अधिक चावल की करनी है आपूर्ति गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में जिले की नौ समितियों ने धान की खरीद तो कर ली, लेकिन अब तक राज्य खाद्य निगम को चावल की आपूर्ति नहीं की। इस लापरवाही को लेकर राज्य निबंधक, सहकारिता विभाग ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए अंतिम चेतावनी जारी की है। इन समितियों में आठ पैक्स और एक व्यापार मंडल शामिल हैं। जिन्होंने विभागीय दिशा-निर्देशों की बार-बार अनदेखी की है। राज्य निबंधक ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा है कि इन समितियों द्वारा विभागीय पत्राचार, समीक्षा बैठक और निर्देशों के बावजूद एक भी छंटाक चावल अब तक एसएफसी के गोदाम में आपूर्ति ...