पटना, जुलाई 9 -- बिहार राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे ने कहा है कि चावल आपूर्ति की तिथि नहीं बढ़ने पर सहकारी बैंक का 2500 करोड़ रुपये फंस जाएगा। साथ ही 6400 पैक्स डिफॉल्टर हो जाएंगे। चौबे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री प्रह्लाद जोशी से बुधवार को मुलाकात कर तिथि बढ़ाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भौतिक सत्यापन में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। रिपोर्ट संतोषजनक है तब भी एफसीआई अधिकारी की जिद के चलते मामला फंसा हुआ है। बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है। पैक्स डिफॉल्टर होने का बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। चौबे ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को गुरुवार तक तिथि बढ़ाने का आदेश देने का आश्वसान दिया है। प्रतिनिधिमंडल में एनसीसीएफ अध्यक्ष विशाल सिंह, सहकारी ...