बिहारशरीफ, जुलाई 8 -- पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्षों ने बैठक कर लिया फैसला प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों व अधिकारियों को भेजा गया ज्ञापन फोटो : पैक्स-बिहारशरीफ के सत्रह नंबर मोड़ के पास मंगलवार को बैठक में शामिल पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्ष। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्षों ने मंगलवार को शहर के सत्रह नंबर मोड़ के पास बैठक की। बैठक का मुख्य मुद्दा सीएमआर(चावल)आपूर्ति की समय सीमा बढ़ाने का रहा। अध्यक्षों ने फैसला किया कि चावल आपूर्ति के लिए समय नहीं बढ़ाया गया तो पूरे बिहार के पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्ष सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, कई मंत्री व अधिकारियों को ज्ञापन भेजा गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ताजनीपुर पैक्स अध्...