गोपालगंज, जुलाई 11 -- - लक्ष्य का 89 प्रतिशत एफ सीआई में जमा हुआ चावल चावल की आपूर्ति में गोपालगंज का सूबे में चौथा स्थान गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। वित्तीय संकट और समयाभाव से जूझ रही जिले की सहकारी समितियों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार के सहकारिता विभाग ने खाद्य निगम को चावल आपूर्ति की समय सीमा को बढ़ाकर 10 अगस्त कर दिया है। पहले यह तिथि 15 जून निर्धारित थी, लेकिन समय पर चावल की आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण कई समितियों पर डिफॉल्टर घोषित होने का खतरा मंडरा रहा था। जिले की चयनित प्राथमिक कृषि साख समितियों द्वारा रबी सीजन में किसानों से धान की खरीद की गई थी। इस धान की मिलिंग कर चावल एफसीआई गोदामों तक पहुंचाना था। जिले को कुल 3.61 लाख मीट्रिक टन चावल की आपूर्ति का लक्ष्य मिला था, जिसमें से अब तक 3.23 लाख एमटी चावल जमा कराया जा चुका है। य...