फरीदाबाद, दिसम्बर 21 -- बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी के 100 फीट रोड इन दोनों लावारिस पशुओं का जमावड़ा बन चुका है। इस कारण इस व्यस्ततम रोड पर वाहन चालकों को बेहद खतरे का सामना करना पड़ रहा है। खासकर अग्रसेन चौक के पास हमेशा दर्जनों पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। लोगों का आरोप है कि फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन इस मामले में पूरी तरह ऑखें मूंदे बैठा है। शायद अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। शहर की चावला कॉलोनी के 100 फीट रोड नेशनल हाईवे से जुड़ा हुआ है। इस कारण इस रोड से प्रतिदिन हजारों की तादाद में लोगों का आवागमन रहता है। ऐसी स्थिति में इस रोड के अग्रसेन चौक का यह आलम है कि जहां दर्जनों पशु हमेशा नजर आते हैं। इतना ही नहीं उनका चारा तक सेंटर वर्ज पर डाल दिया जाता है। चारा खाने को लेकर कई बार यह पशु आपस में भयंकर रूप से लड़ते भी...