फरीदाबाद, जून 19 -- बल्लभगढ़। चावला कॉलोनी में मदर डेयरी के पास लगी सीवर गैस निकासी की चिमनी जर्जर हालत में है। स्थानीय लोगों का कहना है यह चिमनी कभी भी गिर सकती है, जिससे हादसे का खतरा है। चावला कॉलोनी निवासी वीरेंद्र मनचंदा ने बताया कि चिमनी करीब 40 साल पुरानी है। एक सप्ताह पहले इसका एक हिस्सा नीचे गिर गया था, जिससे वहां खड़ा एक पशु घायल हो गया था। स्थानीय निवासी बिट्टू पंजाबी ने बताया कि नगर निगम को तीन महीने से लगातार शिकायत दी जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अधिकारियों ने टेंडर लगने की बात भी कई बार कही, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फाइल का अब कुछ पता नहीं चल रहा। इस बारे में निगम अधिकारी जतिन यादव ने कहा कि टेंडर खुल चुका हैं और एक सप्ताह में काम करा दिया जाएगा। नगर निगम इंजीनियरिंग विभाग ...