फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- बल्लभगढ़। चावला कॉलोनी में 100 फुट रोड का सेंटर वर्ज पूरी तरह बदहाल हो चुका है। कहीं पत्थर उखड़े हुए हैं तो कहीं लोहे की ग्रिल टूटी और टेढ़ी हुई पड़ी है। इतना ही नहीं कई जगह तो ग्रिल मुख्य रोड पर गिर सकता है। इससे सड़क पर हादसे का खतरा बना हुआ है। लोगों का आरोप है कि निगम अधिकारी इस रोड से निकल जाते हैं, लेकिन इस प्रमुख समस्या को वह अनदेखी करके सड़क से गुजर जाते हैं। इस संबंध में अनेकों बार शिकायत की जा चुकी हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 100 फुट रोड शहर का प्रमुख रोड है। बौहरा पब्लिक स्कूल रोड से लेकर 100 फुट चावला कॉलोनी राजमार्ग को जोड़ने वाली इस रोड पर लगी लोहे की ग्रिल जगह-जगह टूटी होकर टेढ़ी हुई पड़ी है। कई जगह से ग्रिल रोड तक बाहर आ रही है। इसके अलावा सेंटर वर्ज के जगह-जगह से पत्थर तक टूटे पड़े हैं। जिनका वर्षो...