फरीदाबाद, दिसम्बर 21 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। शहर की चावला कॉलोनी और राव कॉलोनी में दूषित पेयजल की आपूर्ति से काफी संख्या में लोग परेशान हैं। शहर की राव कॉलोनी में तो बीते छह माह में दूषित पेयजल से परेशान हैं। शिकायत के बावजूद नगर निगम प्रशासन लोगों की समस्या को दूर नहीं कर पा रहा है। लोगों का आरोप है कि जगह-जगह सीवर लाइन जाम है और उसी के आसपास से पानी की लाइन निकल रही है। इसी वजह से पेयजल में सीवर का पानी मिक्स होकर आ रहा है। इससे टोंटियों से काला और बदबूदार पानी निकल रहा है। निगम अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शहर की चावला कॉलोनी में गुरुद्वारा के आसपास के लोगों ने बताया कि उनके घरों में जो पानी की सप्लाई तो हो रही हैं, वह पानी बेहद गंदा और बदबूदार है। एक बाल्टी में पानी भरते ही पूरे घर में बदबू फैल रही है। ल...