हाथरस, जून 18 -- पानी निकासी न होने के कारण चामुंड मंदिर तक जाने में लोग झेल रहे परेशानी चौराहा पर जलभराव पर नहीं किसी का ध्यान, लोगों में गुस्सा हाथरस। शहर में पानी निकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं है। वहीं शहर के चावड़ गेट चौराहा पर कई दिनों से जलभराव हो रहा है। कई दिन बाद समस्या का निदान नहीं हुआ तो लोगों ने जनप्रतनिधियों को बहरा बताने के साथ आंख कान खोलने की मांग करते हुए फ्लैक्स लगा दिया है। पानी निकासी कराने की मांग की है। जलभराव के चलते लोगों में गुस्सा है। हाथरस शहर में पानी निकासी के लिए दस बड़े नालों के अलावा कई छोटे नाले हैं। शहर के चावड़ गेट चौराहा पर कई दिनों से बिन बरसात के जलभराव हो रहा है। जलभराव के चलते आमजन को दूरी तय करने में मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं चामुंडा मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों को दूरी तय करने में...