मेरठ, सितम्बर 16 -- राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में एक मर्डर और इसमें रसूकदार व्यक्ति की मिलीभगत। फिर हंगामा, प्रदर्शन और जांच। राजनीति छींटाकशी। समझौते और निर्दोष होने का नाटक। आखिर में मर्डर का सारा ठीकरा लोकशाही के ऊपर फूटता है। पंजाब के चर्चित कथाकार सरदार गुरु शरण सिंह द्वारा सच्ची घटना पर केंद्रित नाटक चाल के सीसीएसयू स्थित अटल सभागार में हुए मंचन में दर्शकों ने राजनीति के चेहरे को करीब से समझा। स्वांगशाला एक्टिंग एकेडमी के कलाकारों ने अपने अभिनय से पात्रों को जीवंत कर दिया। यह मंचन उर्दू विभाग के साथ हुआ। वरिष्ठ रंगकर्मी भारत भूषण शर्मा ने सनसनीखेज कथानक को कलाकारों के जरिए रोचक बनाने का प्रयास किया और अंत में इसमें सफल रहे। भारत भूषण शर्मा का जांच ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी का अभिनय प्रभावशाली रहा। अनिल शर्मा ने अन्य जांच अधिकारी, उज्ज...