गंगापार, अक्टूबर 10 -- नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंधियारी में बनाया गया कूड़ा घर में लगा लोहे का गेट चोरी हो गया। ग्राम प्रधान ने मामले की जानकारी खंड विकास अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस को दी है। श्रृंग्वेरपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा अंधियारी राम वन गमन मार्ग के समीप बने कचरा पृथक्करण घर को रात चोरों ने निशाना बनाया। कचरा घर में लगे लोहे का गेट चोर उठा ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि नवनिर्मित कूड़ा घर में चोर उचक्कों और जुआरियों का अड्डा बन कर रह गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...