भागलपुर, अगस्त 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी वाटर वर्क्स स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्लूटीपी 2) अभी विधिवत रूप से शुरू भी नहीं किया जा सका और अभी से करोड़ों की लागत से बनायी गयी एक जलमीनार की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। आनंदगढ़ (आनंदनगर) कॉलोनी में बुडको द्वारा बनायी गयी जलमीनार की स्थिति बेहद खराब है। एक तरफ जहां जलमीनार से काफी ज्यादा पानी का रिसाव हो रहा है तो दूसरी तरफ टंकी के निचले सतह पर डैंप बन गया है। ऐसे में स्थानीय पार्षद और लोगों ने करोड़ों की लागत से बनी इस जलमीनार की गुणवत्ता, संवेदक के निर्माण कार्य और विभाग की मॉनिटरिंग पर सवाल उठाया है। बताया जा रहा है कि पूर्व में बनायी गयी इस जलमीनार में अन्य जलमीनारों की तरह ही मोटर लगाकर पानी भरने और डब्लूटीपी 2 के शुरू होने से पहले तत्काल स्थानीय इलाकों में पानी सप्लाई कि...