धनबाद, जुलाई 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) अभिषेक झा ने सोमवार को उर्दू मध्य विद्यालय जंगलपुर और एनएचएआई स्कूल बागसुमा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि चालू सत्र में अब तक रिसोर्स टीचर और फिजियोथेरेपिस्ट एक दिन के लिए भी विद्यालय नहीं पहुंचे हैं। इस लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करते हुए डीईओ ने संबंधित शिक्षकों को स्पष्टीकरण किया है। साथ ही उनके वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पठन-पाठन की स्थिति, रेल टेस्ट असेसमेंट, नो कॉस्ट-लो कॉस्ट गतिविधियां, स्प्लिट सिलेबस और इनक्लूसिव एजुकेशन समेत अन्य शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की। डीईओ ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि वे सभी शैक्षणिक बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य करें ताकि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हो सके। उन्हों...