पलामू, नवम्बर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल से सितंबर तक 24,311 बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया गया है। हालांकि इस दौरान 24,106 जीवित बच्चों का जन्म हुआ। इस कालखंड के पूर्व में जन्मे बच्चों का अप्रैल से सितंबर के बीच टीकाकरण पूर्ण हुआ है। इसके कारण आकड़े जीवित बच्चों के जन्म से अधि है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 44,586 जीवित बच्चों ने जन्म लिया और 47,112 बच्चों को पूर्ण टीकाकरण किया गया था। डीआरसीएचओ डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रों में प्रशिक्षण का आयोजन कर रूटीन टीकाकरण को बेहतर रूप से संपन्न करने के लिए एएनएम को प्रशिक्षित किया जाता है। प्रशिक्षण में टीकाकरण का सही समय, देने का सही तरीका, एएफसी, तय सूची के तहत टीका लगाना आदि शामिल है। आमतौर पर नवजात बच्चों को समयावधि तक 12 बीमारी से बचाने...