मधुबनी, मई 27 -- मधुबनी। जिले में इस वित्तीय वर्ष 35 नए अमृत सरोवर का निर्माण किया जाएगा। नए अमृत सरोवर के लिए सर्वे का कार्य चल रहा है। सर्वे होने के बाद इसका निर्माण कार्य कराया जाएगा। सर्वे कार्य में पंचायत, प्रखंड और जिलास्तर के अधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी है। डीडीसी दीपेश कुमार ने बताया कि नये वित्तीय वर्ष में 35 नये अमृत सरोबर का निर्माण का लक्ष्य है। ऐसे में कुल मिलाकर 110 अमृत सरोबर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद जय संचयन की दिशा में बेहतरीन कार्य पूरा हो जााएगा। डीडीसी ने बताया कि 10 हजार क्यूबिक कैपेसिटी वाले अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है। इस योजना के तहत 1 एकड़ से लेकर 5 एकड़ तक के अधिकतम क्षेत्रफल में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य हो रहा है। जहां जितनी जगह मिल रही उसी हिसाब से अमृत सरोबर का निर्माण कार्य होगा। ज...