कानपुर, जनवरी 4 -- कानपुर। दो दशक से फर्रुखाबाद रेलमार्ग पर स्थित रेल क्रॉसिंगों से निजात दिलाने की चल रही कवायद जोरों पर है। सांसद रमेश अवस्थी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। रेल मंत्री ने आश्वस्त किया है कि चालू वित्तीय वर्ष (31 मार्च-2026) में ही इस एलिवेटेड ट्रैक कार्य का शिलान्यास होगा। इसकी स्वीकृति रेलवे बोर्ड ने दी है। पीएम नरेंद्र मोदी या फिर रेल मंत्री से इस कार्य के शिलान्यास की तैयारी की जा रही है। फर्रुखाबाद रेलमार्ग पर प्रस्तावित एलिवेटेड ट्रैक का टेंडर हो चुका है। कंपनी को काम भी आवंटित हो चुका है। मुआवजा और जमीन अधिग्रहण को लेकर जो चल रही समस्या खत्म हो चुकी है। जल्द काम शुरू होगा। अनवरगंज से मंधना के बीच स्थित रेल क्रॉसिंगों से निजात दिलाने के लिए 20 साल में तीन योजनाएं बनी। इनका सर्वे भी हुआ पर समस्या हल न हु...