बलिया, अप्रैल 26 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक शनिवार को कलक्ट्रेट में सीडीओ ओजस्वी राज की अध्यक्षता में हुई। उद्यमियों की समस्याओं को सुनने के बाद सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उन्हें निस्तारित करने के निर्देश दिए। औद्योगिक आस्थान बनरही में पानी के निकास के प्रकरण पर उपायुक्त उद्योग रवि कुमार शर्मा ने बताया कि आगणन तैयार कर आयुक्त एवं निदेशक को भेज दिया गया है। सीडीओ ने इसके लिए पैरवी करने के निर्देश दिए। इस संबंध में व्यापारियों ने कहा कि जब तक आगणन स्वीकृत नहीं हो जाता है, अस्थाई तौर पर एक सोखपिट का निर्माण करा दिया जाय। इसमें व्यापारी भी सहयोग करेंगे। बनरही में ही बिजली के झुके हुए खंभों को सीधा करने के मुद्दे पर विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि टेंडर हो गया है। जल्द ही का...