मिर्जापुर, मार्च 8 -- मिर्जापुर,संवददाता। नगर पालिका के प्रधान कार्यालय में कर अधीक्षक शरदेंदु ने राजस्व निरीक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान न्होंने राजस्व निरीक्षकों एवं कर्मचारियों से वार्डो में कर वसूली की जानकारी ली। साथ ही कर वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। ईओ ने कहा कि मार्च महीने में सभी कर्मचारी अपने वार्डो में कर वसूली में तेजी लाए। वार्ड में जितने बड़े बकायेदार हैं उन्हें चिन्हित कर नोटिस जारी करें। ताकि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की जा सके। उन्होंने बताया कि मार्च महीने में केवल होली के ही दिन कार्यालय बंद रहेगा। बाकी दिनों में कर विभाग का कैश काउंटर भी खुला रहेगा। वार्डो में कर समाहर्ता वसूली भी करेंगे। उन्होंने नगर की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि अपने बकाया कर का भुगतान मार्च महीने में ही करें। जिससे बकाए...