सोनभद्र, मई 16 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा की सभी सातों इकाइयों से पूर्ण क्षमता से उत्पादन ने रिकार्ड स्तर पर पहुंची सूबे की बिजली खपत पूरा करने में बड़ी राहत दी है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश की बिजली खपत चालू गर्मियों के सर्वाधिक स्तर 576 मिलियन यूनिट के पार निकल गयी। इस दौरान उत्पादन निगम के अनपरा,ओबरा,हरदुआगंज,पारीछा,पनकी और जवाहरपुर बिजलीघरों ने प्रदेश को 128.9 मिलियन यूनिट बिजली दी जो इस माह की सर्वाधिक बिजली आपूर्ति है। अनपरा बिजलीघर ने इस दौरान ग्रिड पर कुल 54.11 मिलियन यूनिट बिजली का योगदान किया। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक उत्पादन निगम की 9120 मेगावाट क्षमता की कुल 25 इकाइयों में से ओबरा की 200 मेगावाट की 12वीं इकाई और ओबरा सी की 660 मेगावाट की दूसरी इकाई को छोड़ सभी 23 इकाइयां पूर्ण क्षमता से उत्पादन कर रही है जिससे बिजली की खपत...