बिहारशरीफ, मई 29 -- चालू खाता खोलने में बरतें सतकर्ता, कर लें पूरी छानबीन खाता में एकाएक बड़ी राशि आने पर उसकी करें तहकिकात बैंकों की जिला स्तरीय सुरक्षा समिति में एटीएम और बैंक शाखाओं की सुरक्षा पर हुई चर्चा बिहारशरीफ, निज संवाददाता। चालू खाता खोलने में बैंक कर्मी पूरी सतकर्ता बरतें। खाता खोलने के पहले पूरी छानबीन कर लें। खाता में एकाएक बड़ी राशि आने पर उसकी पूरी तहकिकात कर लें। हरदेव भवन में बैंकों की जिला स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में एसपी भारत सोनी व एलडीएम श्रीकांत सिंह ने कहा कि एटीएम व बैंक शाखाओं की सुरक्षा पर पूरा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कैश मूवमेंट (नकदी की आवाजाही) और करेंसी चेस्ट (यहां बैंक अपना अतिरिक्त धन यानि नकद को जमा रखते हैं, यह राशि दरअसल आरबीआई के नियंत्रण में रहती है) की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें। ग्राहक ...