लखनऊ, मई 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता लोक निर्माण विभाग में कामकाज को और जटिल बनाए जाने से नाराज़ डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर शिकायत की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष इं. एनडी द्विवेदी ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अप्रैल एवं मई मौसम के दृष्टिकोण से विभागीय निर्माण, मरम्मत कार्यों के सम्पादन के लिए अत्यधिक उपयुक्त समय होता है। इस समय चालू कार्यों के सम्पादन में अच्छी प्रगति लाई जा सकती है। विभाग द्वारा इस समय का सदुपयोग किया जाना चाहिए क्योंकि आगामी वर्षा ऋतु में विटुमिनस कार्य सम्पादित किया जाना सम्भव नहीं हो पाता तथा कार्य की प्रगति प्रभावित होती है। अतः ऐसे कार्य जो विगत वित्तीय वर्ष में स्वीकृत होकर प्रारम्भ हो चुके थे, परन्तु पूर्ण नहीं हो सके और उन पर आवंटित धनराशि 31 मार्च...