सासाराम, सितम्बर 16 -- राजपुर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजपुर प्रखंड में करीब 40 हजार छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की कृमिनाशक दवा खिलाई गई। कार्यक्रम राजपुर मध्य विद्यालय में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुमित कुमार द्वारा छात्रों को दवा खिलाकर किया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक संदीप कुमार एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक से बीस वर्ष की आयु वर्ग के कुल 45,000 बच्चों को दवा देने का लक्ष्य है। जिसमें से अब तक लगभग 40,000 बच्चों को दवा दी जा चुकी है। कार्यक्रम के लिए सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा अन्य संस्थानों को उनकी आवश्यकता अनुसार दवाएं पहले ही उपलब्ध कराई जा चुकी थी। मौके पर डॉ. राकेश कुमार, विनोद द्विवेदी, नवीन गौतम सहित कई अन्य अधिकारी ...