अमरोहा, नवम्बर 9 -- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है। लेकिन जिले के चालीस हजार से अधिक किसानों की किस्त रुक सकती है। कृषि विभाग का कहना है कि किसानों ने अभी तक फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है। इसी कारण चालीस हजार किसानों की सम्मान निधि शासन में इस बार लटक सकती है। किसान जन सेवा केंद्र के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री करा सकेंगे। गौरतलब है कि जिले में दो लाख 23 हजार किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के दायरे में आते हैं। उक्त योजना के तहत प्रत्येक साल में तीन किस्तों में पात्र किसानों को 6000 रुपये मिलते हैं। प्रत्येक किस्त में 2000 रुपये की धनराशि किसानों के खाते में भेजी जाती है। सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी हो चुकी हैं। अब 21वीं किस्त का किसानों को इंतजार बना है। हालांकि कृषि अफसरों का कहना है ...