मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद में पंचायतभवन में स्वदेशी मेले में अलग विभागों के चालीस स्टाल लगे हैं। इसमें आर्टीजन से लेकर खादी ग्रामोद्योग, कृषि उद्यान, स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद सजे हैं। पंचायत भवन परिसर में लगाए गए स्थानीय उत्पादों से संबंधित करीब 40 से अधिक स्टालों पर लोग उत्पाद देख रहे हैं। कुछ लोगों ने खरीदारी भी की। तमाम लोग ऐसे भी पहुंचे जिन्होंने उत्पादों की विशेषताओं के बारे में पूछा। पंचायत भवन परिसर में इस 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन स्थानीय उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उद्योग विभाग की ओर से कराया जा रहा है। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने इसका एक दिन पूर्व शुभारंभ किया था। मेले का आयोजन यूपी ट्रेड शो की तर्ज पर उद्योग विभाग की ओर से किया जा रहा है। संयुक्त आयुक्त उद्...