विकासनगर, जून 18 -- नगर पालिका हरबर्टपुर में सभासदों और अध्यक्ष के बीच पैदा हुआ टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को सभासदों ने अवस्थापना विकास निधि में स्वीकृत किए गए निर्माण कार्यों की निविदाएं निरस्त करने की मांग अधिशासी अधिकारी से की है। अधिशासी अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में सभासदों ने लिखा है कि बीती 17 अप्रैल को जो निविदाएं स्वीकृत की गई उनमें पारदर्शिता नहीं बरती गई। चहेते ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर सरकारी धन की बंदरबांट की गई है। बताया कि पूर्व में भी इस पर विरोध जताते हुए निरस्त करने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक पालिका प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। बताया कि अवस्थापना विकास निधि में स्वीकृत 19 कार्यों की इन निविदाओं के अनुमोदन के लिए बीती दो मई को बुलाई गई बोर्ड बैठक का सभासदों ने विरोध स्वरूप बहिष्कार किया था...