महोबा, नवम्बर 26 -- महोबा, संवाददाता। मार्ग दुर्घटना में घायल मजदूर के उपचार के लिए ब् चालीस बार कॉल के बाद भी एंबुलेंस के न पहुंचनें के मामले में सीएमओ ने जांच के निर्देश दिए है। पूरे मामले में लापरवाही पर एंबुलेंस कर्मचारियों पर कार्रवाई का खतरा मंडराने लगा है। श्रीनगर के अतरारमाफ गांव निवासी 33 वर्षीय धीरज अहिरवार मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को वह आठ बजे बाइक से अतरारमाफ से महोबा लौट रहा था। कानपुर सागर राजमार्ग में कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद घायल को परिजन जिला अस्पताल लेकर गए थे जहां मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था। परिजनों ने एंबुलेंस सेवा के लिए 40 बार फोन किए मगर एंबुलेंस के न पहुंचनें से श्रमिक की तड़पकर मौत हो गई। मामलें में सीएमओ आशाराम ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। एंबुलेंस सेवा के प...