बहराइच, जून 15 -- नवाबगंज। नवाबगंज से 18 लोगों का जत्था हज यात्रा पर गया था। रविवार को 40 दिन बाद सभी अपने घर पहुंचे। इस दौरान परिवार व हितैषियों ने सभी का स्वागत किया। हज करके लौटे सरवर अली व उनकी पत्नी मैमूना ने कहा कि उन्होंने अपने वतन हिंदुस्तान की तरक्की और अमन शांति के लिए दुआ मांगी। सलीम अहमद और उनकी पत्नी इबरतुन ने कहा कि पहली बार काबा पर नजर पड़ी तो दुनिया भूल गए। 40 दिन में आसानी के साथ सब अरकान अदा हो गए। जुबैर अहमद अंसारी, सफीक अहमद अंसारी, डॉ.इख्तियार खान, रूकैय्य खातून, नफीस अहमद अंसारी, आयशा, फरीद अहमद अंसारी, नईमा, सलीम अहमद अंसारी, इबरतुन शरीफ खान, बहादर, हसीब अहमद, साजीद अंसारी, फरीद, नफीस, हाजी शकील अहमद, सगीर अहमद आदि रहे। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...