मिर्जापुर, जुलाई 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता । भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के आवाह्न पर डाक कर्मचारियों ने अपनी 40 चार्टर आफ डिमांड को लेकर मंगलवार को बाह काली पट्टी बांध विरोध स्वरूप कार्य किया और जगह जगह प्रदर्शन भी किया l विंध्याचल मंडल के फतहा स्थित प्रधान डाकघर के कर्मचारियों के साथ कुल 45 उपडाक घरों के लगभग 1100 कर्मचारी विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे l भारतीय डाक कर्मचारी संघ प्रांतीय सचिव राजीव कुमार सिंह ने चेताया कि उनकी मागे पूरी न होने कि दशा में 22 जुलाई को को शाम 6 बजे कार्यालय बंद होने के बाद मंडल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा l इससे भी बात न बनी तो 31 जुलाई को एक दिन का सांकेतिक हड़ताल और 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया जाएगा l विरोध प्रदर्शन में अध्यक्ष केएन सिंह, रमेश कुमार और धीरज यादव समेत अन्य कर्मचारी श...